कलेक्टर श्री पी.नरहरि के निर्देश पर एसडीएम श्रीमती नीता राठौर की छापामार कार्यवाही
ऑपरेशन विशुद्ध के अंतर्गत पानी के हजारों पाउच नष्ट कराये गये
|
|
इन्दौर | 16-फरवरी-2017 | कलेक्टर श्री नरहरि द्वारा इंदौर में ऑपरेशन विशुद्ध चलाया जा रहा है,
जिसमें निरंतर खाद्य पदार्थों की जांच की जाती है। आज कलेक्टर श्री
पी.नरहरि के निर्देश पर एसडीएम श्रीमती नीता राठौर ने पानी के पाउच बनाने
वाले फैक्ट्रियों पर छापा मारा और पानी के हजारों पाउच जप्त कर नष्ट किये
गये। एसडीएम श्रीमती राठौर ने कान्हा कम्पनी ग्राम पालड़ा पत्थर मुण्डला का
न्यू ड्राप पानी के पाउच बनाने वाली फैक्ट्री पर छापामार कार्यवाही में
लगभग 50 हजार से अधिक पानी के पाउच जब्त कर नष्ट किये गये। मौके पर पानी के
पाउच पैक करने का लायसेंस नहीं मिला, साथ ही पाउचों पर बैच नम्बर व दिनांक
भी अंकित नहीं पायी गयी है। इसी के साथ मल्हार वेवरेज ग्राम पालड़ा पत्थर मुण्डला पर भी कार्यवाही की गयी और पानी के लगभग 12 हजार पाउच जब्त कर नष्ट करने की कार्यवाही की गयी। इन सभी बेवरेज पर पानी का सेम्पल भी फूड विभाग के द्वारा जाँच के लिये भेजा जायेगा। कार्यवाही के दौरान खाद्य एवं नापतौल विभाग के अधिकारी भी साथ रहे। |
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें